#MNN@24X7 आज रविवार को “जितवारपुर सेवा समिति ” के द्वारा समस्तीपुर शहर के जितवारपुर निजामत, वार्ड संख्या -16 स्थित टैगोर स्कूल के परिसर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व समाजसेवी स्वर्गीय राम नारायण राय की पुण्य-तिथि पर “श्रद्धांजलि सभा” आहूत की गयी और मौके पर”शिक्षा- संवाद” विषयक “विचार -गोष्ठी ” भी आयोजित की गई तथा उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, संचालन- कवि रामाश्रय राय राकेश तथा विषय प्रवेश पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश ने की।
मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि व जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा शब्द संस्कृत भाषा की ‘शिक्ष्’ धातु में ‘अ’ प्रत्यय लगाने से बना है। ‘शिक्ष्’ का अर्थ है सीखना और सिखाना। ‘शिक्षा’ शब्द का अर्थ हुआ सीखने-सिखाने की क्रिया। संवाद -‘वाद’ मूल शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगाने से ‘संवाद’ शब्द बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘बातचीत’ है। इसे वार्तालाप भी कहा जाता है। रूप से दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद कहा जाता है। दो व्यक्तियों की बातचीत को ‘वार्तालाप’ अथवा ‘संभाषण’ अथवा ‘संवाद’ कहते हैं। संवाद का मतलब जानकारी, सुझावों, विचारों या भावनाओं का साझा करना है। संवाद कौशल संबंधों के निर्माण और रोज़मर्रा की चिंताओं के प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा का उद्देश्य बौद्धिक स्तर से शारीरिक तल तक मनुष्य का सर्वांगीण विकास करना हैं। अर्थात उसकी सोच की सीमा को विकसित करना हैं। जिससे, वह जीवन का सत्य ज्ञान प्राप्त कर उसे अपने व्यवहार, और आचरण में धारण करें। ऐसा करने से समाज में सही आदर्श-मूल्यों व सदाचार के मार्ग की स्थापना एवं बुराइयों का नाश हो जाता हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि राम नारायण बाबू एक चर्चित शिक्षक, ओजस्वी वक्ता व लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रजनीश ने किया। विचार गोष्ठी को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश, कवि रामाश्रय राय राकेश, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम विनोद पासवान, शिक्षाविद डाo दिनेश्वर राय, प्रधानाध्यापक विजय कुमार, प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर, पूर्व शिक्षक रामाशीष राय, राम प्रताप राय, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, रंजीत कुमार रम्भू , राम प्रकाश राय, अमलेन्दु कुमार राय, कुमार रजनीश, जयलाल राय तथा संदीप सरकार आदि ने सम्बोधित किया।