#MNN24X7 प्रशांत किशोर ने सारण के मढ़ौरा में मीडिया संवाद के दौरान कहा कि बिहार में बिजली हर जगह पहुँच तो गई है, लेकिन बिजली के आने के साथ एक बड़ी समस्या जो लोग बता रहे हैं वो है बिजली के बढ़े हुए बिल और गलत बिल का आना।

जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है उन्होंने 2 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार तक के बिल दिखाए हैं। 2 दिन पहले सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे सब लोग परेशान हैं। पहले से ही बिजली का बिल इतना ज्यादा था और अब और ज्यादा महंगा कर दिया है। गाँव में स्थिति ये है कि एक बार गलत बिल आ गया तो उनकी बिजली काट ली जाती है। इसके परिणामस्वरूप लोगों को महीनों तक अदालतों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।