#MNN@24X7 दरभंगा। प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं पूर्व विधान पार्षद डा नीलाम्बर चौधरी की 89वीं जयंती मंगलवार को सीएम साइंस कॉलेज में मनाई गई। महाविद्यालय के बर्सर डा उमेश कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने डा नीलाम्बर चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
मौके पर डा उमेश कुमार दास ने कहा कि सीएम साइंस कॉलेज के लोकप्रिय शिक्षक रहे डा नीलाम्बर चौधरी मिथिला के सच्चे सपूत, प्रसिद्ध शिक्षाविद् व सबके चहेते राजनीतिज्ञ थे।
अपने संबोधन में उन्होंने छात्र व जनता के दिलों पर जीवनपर्यंत राज करने वाले नीलाम्बर चौधरी के कृतित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत पर बल दिया। डा सत्येन्द्र कुमार झा ने नीलाम्बर बाबू के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्रों के उत्थान में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।
कृष्ण कुमार चौधरी ने कहा कि डा नीलाम्बर बाबू अपने जमाने के वरिष्ठ शिक्षाविद् व राजनेता थे। आज उनके बताए मार्गों पर चलने की जरूरत है।
जयंती समारोह में डा सुजीत कुमार चौधरी, डा रश्मि रेखा, डा स्वर्णाश्री, डा बीडी त्रिपाठी, शिवशंकर झा, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा, रोहित कुमार झा आदि ने भी अपने विचार रखे।
स्थापना सहायक चेतकर झा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में आकाश वर्मा, उमेश ठाकुर, जितेंद्र राम, लाल झा, रमेश कामती, सरोज चौधरी, रमाशंकर भंडारी, राजेश कुमार सिंह, चन्द्रकांत चौधरी, निर्दोष भगत, दिलीप मंडल, मिश्री साह, रतन मिश्र, अनुराधा कुमारी, जरीना खातून आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।