#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 25 मार्च 2023 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में नोबा जीएसआर की संगिनी मुहिम और भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त रूप से प्रदत्त सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्धाटन एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक एन. के झा, संस्थान के निदेशक महोदय प्रो0 बी. एस. झा एवं संस्थान की छात्रावास अधीक्षीका डा0 दिव्या रानी हंसदा द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि एन. के. झा का स्वागत करते हुए उनके इस मुहिम की काफी प्रशंसा की तथा संस्थान को मशीन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं एन. के. झा ने उपस्थित सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वैसी छात्राएँ जो कि आर्थिक रूप से सैनिटरी पैड का उपयोग करने में असर्मथ हैं उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि इस मशीन से सस्ते दरों पर सैनिटरी पैड उपलब्ध होता है साथ हि साथ पर्सनल हाईजिन एवं पर्यावरण को साफ रखने में काफी उपयोगी साबित होगा।

इस मशीन को संस्थान में लगवाने का सतत् प्रयास डा0 दिव्या रानी हंसदा का था। कार्यक्रम के दौरान महिला शिक्षिकाएँ, कर्मचारीगण, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राएँ मौजूद रहीं। पूरे कार्यक्रम का संचालन पंचम सेमेस्टर की श्वेता एवं संचिता ने सहायक प्रोफेसर डा0 रश्मि कुमारी के मार्गदर्शन में किया।