#MNN@24X7 दरभंगा,16 दिसम्बर। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा, राजीव रौशन की अध्यक्षता में बिहार नगर पालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण में दरभंगा के नगर पंचायत, हायाघाट, बहेड़ी एवं नगर परिषद बेनीपुर में 18 दिसंबर को मतदान की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मतदान की तैयारी की समीक्षा कोषांग वार की गई, कार्मिक कोषांग ने बताया कि मतदान दल कर्मियों के खाते में उनके मानदेय की राशि भेजी जा चुकी है, सेक्टर पदाधिकारी के खाता नंबर लिया जा रहा है, नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के निगरानी ड्रोन से किया जाएगा। पीसीसीपी एप्प, परजाइडिंग एप्प व मजिस्ट्रेट एप्प से सभी को जोड़ा जा रहा है, जो मतदान दिवस के दिन सक्रिय रहेगा, इस एप्प से उनकी गतिविधि का लोकेशन मिलता रहेगा तथा उन्हें अपने मतदान केंद्र का लोकेशन मिलता रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान तिथि को सभी सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से तथा जिला नियंत्रण कक्ष यह सुनिश्चित करेगा कि सभी मतदान केंद्र पर मॉक पोल होने के उपरांत उस डाटा को डिलीट कर, मतदान प्रारंभ कराया जाए और मतदान समाप्त होने के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा निश्चित रूप से क्लोज बटन दबा दिया जाए ।
सामग्री कोषांग के द्वारा बताया गया कि सभी निर्वाची पदाधिकारी को वांछित सामग्री भेजा जा चुका है।
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मतदाता सूची का विखंडन का कार्य अंतिम चरण में है, मतपत्र विखंडीकरण का कार्य भी अंतिम चरण में है, मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम तैयार है, मतदान तिथि को जिस ईवीएम का प्रयोग नहीं होगा। उन ईवीएम को शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय में जमा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज के बाद सभी निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी चुनाव क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे एवं वाहनों की जांच करेंगे।
चुनावी क्षेत्र में ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग लगातार किया जाएगा।
बज्रगृह मतगणना केंद्र बाजार समिति शिवधारा के संबंध में बताया गया कि मतगणना केंद्र की तैयारी अंतिम चरण में है, जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को 18 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक वहाँ निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में 06 हंटिंग लाइन लगाया जा रहा है, जो 18 दिसंबर को कार्यरत रहेगा।
बैठक में सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, जिला लेखा पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, संस्कार रंजन, गौरव शंकर, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) रश्मि वर्मा,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा,आई.टी. प्रबंधक संजय सहनी, सहायक नोडल आई.टी. कोषांग पूजा चौधरी सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे।