भाकपा माले द्वारा स्वाति हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तारी एवं थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग को लेकर 7वें दिन जारी अनशन।
अनशनकारियों के समर्थन में 4 अप्रैल को भाकपा माले के बैनर तले होगा समस्तीपुर बंद में भाग लेंगे छात्र-नौजवान- रौशन कुमार।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 2 अप्रैल, शहर के सरकारी बस पड़ाव में पिछले 7 दिनों से भाकपा माले कार्यकर्ताओं गंगा पासवान, बिरजू साह, सुधांशु प्रियदर्शी, फूलनदेवी, श्याम कुमार, मो० सकुर, रीता देवी आदि द्वारा जारी अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में रविवार को आइसा, आरवाईए व खेग्रामस के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से व संचालन खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए महिला संगठन ऐपवा के राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि भाकपा माले द्वारा स्वाति- बतही देवी हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तारी एवं थानाध्यक्ष को निलंबित करने, पूसा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार को बार-बार धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने सहित अन्य की मांग को लेकर 7वें दिन जारी अनशन में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए आरक्षी अधीक्षक के समक्ष अनशनकारियों के समर्थन में भाकपा माले 4 अप्रैल को समस्तीपुर बंद कराने का आह्वान किया है।
प्रतिवाद मार्च में माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम, आइसा के प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, जानवी कुमारी, मो. फरमान, रवि रंजन, द्रख्शा जबी , संजीव कुमार, आरवाईए के संजीव पासवान, जसविंदर राम, राहुल कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, सुजीत कुमार, विशाल कुमार, मो. इस्तेखार, मेघना भगत, तन्जय प्रकाश, खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, सुरेश कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी, खेग्रामस के उपेंद्र राय, अशोक राय, माले के फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, जयंत कुमार, अर्जुन दास, प्रमिला राय, ललन कुमार, अमित कुमार, महेश कुमार, मो० जफर आदि उपस्थित रहे.