चयनित प्रतिभागी आरा जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वॉलीवाल (अण्डर-17) बालक खेल प्रतियोगिता में लेंगे भाग।
#MNN@24X7 दरभंगा, 06 अक्टूबर, जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में आयोजित वॉलीबॉल अण्डर-17 चयन संपन्न कर लिया गया, जिसमें जिले से लगभग 100 अधिक प्रतिभागी भाग लिया।
उक्त अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत के साथ ईमानदारी पूर्वक खेलने का सुझाव देते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अग्रिम बधाई दी। साथ ही टॉस के साथ खेल प्रारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में सचिव, जिला खेल संघ, सचिव, जिला वॉलीवाल संघ मिहिर झा, आशीष कुमार, विक्रांत कुमार एवं जिला खेल कार्यालय के कर्मीगण आदि द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त चयन प्रतियोगिता में कुल -10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो 09 अक्टूबर को (आरा) भोजपुर के लिए रवाना किये जाएंगे।
गौरतलब है कि श्रीनगर जम्मू एण्ड काश्मीर में 31 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीवाल (अण्डर-17) बालक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के टीम का चयन 10 से 11 अक्टूबर को भोजपुर (आरा) जिला में किया जाना है।
जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में वुड वाइन मॉडर्न स्कूल के अमित कुमार एवं सिद्धांत कुमार, आवासीय मध्य विद्यालय, कटका के विनीत कुमार झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कटका के सुजीत कुमार राउत, प्रवीण कुमार राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरिओल के साकेत मिश्रा एवं अखिलेश कुमार मिश्रा शामिल हैं तथा अतिरिक्त प्रतिभागी के रूप में आवासीय मध्य विद्यालय, भालपट्टी के रविन कुमार ठाकुर, प्लस टू उच्च विद्यालय, पिंडारुच के आयुष कुमार झा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरिओल के मनीष मिश्रा शामिल हैं।