#MNN@24X7 दरभंगा, प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” का उदघाटन समारोह-सह-बेटी जन्मोत्सव सम्मान एवं स्कूली छात्राओं के साथ कॉफ़ी संवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रभारी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना), महिला एवं बाल विकास निगम के पदाधिकारी एवं स्कूल की बच्चियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आगत अतिथियों का स्वागत एवं मंच संचालन वन स्टॉप सेन्टर के केन्द्र प्रशासक अजमातुन निशा द्वारा किया तथा स्वागत के उपरान्त “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” कार्यक्रम का विमोचन कॉफ़ी मग पर “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” लोगो द्वारा सन्देश देते हुए किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी ने बच्चियों के अधिकारों, महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता एवं बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार और कैरियर में महिलाओं के विकास में आने वाली समस्यों को दूर करने के बारे में ख़ास सन्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा, लड़कर जितने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि लड़की आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, समाज को जरुरत है कि लड़की, लड़कों में भेद-भाव न करें।
उक्त समारोह में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को लड़की एवं लड़कों में भेद-भाव नहीं करने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बच्चियों के अधिकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेटी जन्मोत्सव के अवसर पर दरभंगा सदर, हायाघाट एवं बहादुरपुर प्रखण्ड से आए अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चियों का पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है, उनको प्रशस्ति पत्र एवं बेबी किट देकर सम्मानित किया गया, जिसमें दरभंगा सदर प्रखण्ड से रिया कुमारी, धानी कुमारी, दिशा कुमारी, निक्की कुमारी एवं परी, हायाघाट प्रखण्ड से सोनाक्षी कुमारी, नीतू कुमारी, सहरिन फातिमा, रिया कुमारी एवं अन्नू कुमारी तथा बहादुरपुर प्रखण्ड से लव्या कुमारी, प्रियांशी कुमारी, रियांशी कुमारी, परी कुमारी, अंशी कुमारी अपने अभिभावक के साथ मौजूद रहें।
इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय एवं हेकॉक इंस्टीट्यूशन मध्य विद्यालय, लहेरियासराय समेत जिले के सिंहवाड़ा, मनीगाछी, बहादुरपुर एवं दरभंगा सदर प्रखण्ड में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय, दरभंगा में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा मेमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।
वहीं हेकॉक इंस्टीट्यूशन मध्य विद्यालय, लहेरियासराय में आयोजित पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कक्षा-6 की नाजदा प्रवीन को, द्वितीय पुरस्कार कक्षा-7 की रिजवाना को एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा-7 की लक्ष्मी को दिया गया। इसके साथ ही बाकी प्रतियोगिता में शामिल बच्चियों को पुरस्कार के रूप में कलम दिया गया।
कार्यक्रम समापन के उपरान्त प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय एवं वन स्टॉप सेन्टर कार्यालय के परिसर में सम्मानित बच्चियों के नाम पर पौधारोपण किया गया।
उक्त प्रांगण में बहेड़ी परियोजना से आई महिला पर्यवेक्षिका खुशबू गुप्ता, पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, पूजा कुमारी द्वारा मनमोहक रंगोली बनाया गया।
कार्यक्रम के अंत में ऋषि कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रेन के मो. जाहिर के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, बाल कल्याण समिति के सदस्य, वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी , जीविका के प्रतिनिधि, रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों समेत लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।