किसानों के विभिन्न सवालों को लेकर 30 मार्च को डीएम के समक्ष होगा प्रदर्शन

लहेरियासराय, 7 मार्च 2022 अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष शिवन यादव की अध्यक्षता व धर्मेश यादव के संचालन में सम्पन्न हुआ। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुआ। सरकार-प्रशासन के जरिये किसानों के सवालों पर उदासीनता को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि किसानों के खाद-बीज, जलजमाव, बिजली, सिंचाई आदि सवालों पर सरकार लगातार लापरवाह बनी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में भी किसानों को पंजाब-हरियाणा के किसानों की तरह विराट किसान आंदोलन खड़ा करना होगा तब सरकार किसानों की मांगों को सुनेंगी और हल करेंगी। भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह जिला प्रभारी किसान महासभा अभिषेक कुमार ने कहा सरकार के अवैज्ञानिक तरीके से बिना किसी समग्र योजना के हो रहे निर्माण ने एक बड़े इलाके को जल-जमाव में धकेल कर खेती को खत्म करने में लगी हुई हैं।

हनुमान नगर के बाद अब बहादुरपुर प्रखण्ड के अधिकांश पंचायतों के किसानों के जमीन जल जमाव की वजह से परता रह गया। इस सवाल पर धारावाहिक आंदोलन खड़ा करने ले लिए किसान जागरण का अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत 16 मार्च को किसान विरोधी सीएम-पीएम का पुतला दहन जगह-जगह किसान करेंगे और 30 मार्च को डीएम के समक्ष विभिन्न इलाकों के किसानों के सवालों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक को रामविनोद यादव, बैद्यनाथ यादव, धर्मेश यादव, नागेंद्र यादव, मकसूदन यादव, रामबृक्ष यादव, हरेराम दास, दामोदर पासवान, विनोद सिंह, बौएलाल यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।