उजियारपुर 29 अगस्त। उजियार पुर प्रखंड के विरनामा तुला पन्चायत के वार्ड नंबर 16 में कल सन्ध्या में प्रियंका देवी पति राजू राय के घर में उस समय भीषण आग लग गई जब उनकी पत्नी प्रियंका देवी खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाई। प्रियंका देवी ज्योंही गैस चूल्हा जलाई उसी समय रेगुलेटर से गैस रिसाव के कारण तेजी से आग लग गया और देखते-देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गया जिससे कपङा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, नगदी सहित लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई।
आग लगने की खबर सुनते ही सैकड़ो ग्रामीणों ने जुटकर आग पर काबू पाया। गॄह स्वामी राजू राय का आग बुझाने के क्रम में हाथ भी जल गया। गॄह स्वामिनी प्रियंका देवी ने थाना ध्यक्ष अन्गार घाट एवं अन्चलाधिकारी उजियार पुर को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है। भाकपा माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार एवं सुभाष प्रसाद यादव ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।