लूटतन्त्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे आन्दोलन-समीम मन्सूरी।

किसान-मजदूरों के लिए जारी रहेगा सन्घर्ष-दिलीप कुमार राय।

#MNN@24X7 उजियारपुर। भाकपा माले उजियार पुर अन्तर्गत अंगार घाट पन्चायत में जीरात मुहल्ले में भाकपा माले का 13 सदस्यीय नई शाखा का सम्मेलन आयोजित कर किया गया। जिसके सचिव श्री राम यादव चुने गए।

सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि नफरत, हिंसा और भय की राजनीति को नकारना होगा। किसानों और मजदूरों की वास्तविक आजादी के लिए दावा करना होगा। उन्होंने कहा कि जातिवाद और धर्मवाद के आधार पर राजनीति करने वाली शक्तियों ने मेहनतकश जनता किसान और मजदूर की एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है जिसे बेनकाब करना होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी जनसंघर्षों की पार्टी भाकपा माले को किसानों, मजदूरों, छात्र, नौजवानों और महिलाओं के हक अधिकार एवं शोषण दमन के विरुद्ध लङने के लिए और मजबूत करना होगा।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी के सदस्य समीम मन्सूरी ने कहा कि लूटतन्त्र पर लगाम लगाने एवं भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए जनसन्घर्ष तेज करना होगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार राय ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नीतियों से किसानों और मजदूरों का शोषण दमन करने पर अमादा है। फ्री राशन की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने महँगाई, बेरोजगारी जहाँ चौतरफा वॄद्धि कर किसानों का कमर ही तोड़ दिया है।

सम्मेलन में नये सदस्यों में सुरेश राय, पिताम्बर सहनी, राकेश कुमार यादव, विकास कुमार, विरजु कुमार, भूषण राय, शिव चन्द्र राय, राम जपित राय, चन्देश्वर सहनी, उपेन्द्र राय, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।