कॉमेडियन व एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं तथा उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती हैं। राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में कोई बड़ा सुधार नहीं आया है, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अब भी बेहोश हैं।  बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

राजू श्रीवास्तव के परिवार का बयान

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर बनी हुई है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद।’ वहीं राजू श्रीवास्तव के परिवार ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है।

(सौ स्वराज सवेरा)