#MNN@24X7 दरभंगा,14 दिसम्बर।जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने के साथ ही सम्पूर्ण जिला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है।
 
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि जिला अन्तर्गत नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे सभा, जूलुसों आदि पर किये जा रहे व्यय पर निगरानी रखने हेतु स्टैटिक्स सर्विलांस टीम का गठन करते हुए पदाधिकारियों की निकायवार प्रतिनियुक्ति की गयी है।
 
उन्होंने कहा कि नगर परिषद्, बेनीपुर के लिए बहेड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत धरौरा मोड़ पर स्टैटिक्स सर्विलांस टीम के रूप में राजेश कुमार, कनीय अभियंता, मनरेगा के साथ अरूण कुमार यादव, स.अ.नि., बहेड़ा थाना को प्रतिनियुक्ति की गयी है।
 
वहीं नगर पंचायत, हायाघाट के लिए हायाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत पश्चिमी विलासपुर के पास अमित कुमार, कनीय अभियंता, मनरेगा के साथ हरिशंकर हरिजन, स.अ.नि., हायाघाट थाना को, नगर पंचायत बहेड़ी के लिए बहेड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोशी प्रोजेक्ट के पास अमित कुमार, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, हायाघाट के साथ चितरंजन ओझा, स.अ.नि., बहेड़ी थाना को एवं नगर पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के लिए कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेर चौक पर जितेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता, मनरेगा के साथ रविन्द्र यादव, पु.अ.नि., कुशेश्वरस्थान थाना को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
इसके साथ ही नगर निगम, दरभंगा के लिए नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत किलाघाट के पास कुन्दन चौधरी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, मनीगाछी के साथ विनय कुमार चौधरी, पु.अ.नि., नगर थाना को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
वहीं लहेरियासराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत पंडासराय गुमटी के पास पवन कुमार सिंह, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, सदर के साथ्ज्ञ मो. मुस्तकीम, स.अ.नि. लहेरियासराय थाना को, हाजमा चौक के पास समीर कुमार सरण, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, घनश्यामपुर के साथ अमानुल्लाह खाँ, पु.अ.नि., लहेरियासराय थाना को, कोतवाली ओ.पी. क्षेत्र अन्तर्गत भटयारिसराय के पास प्रवीण कुमार लाल, कनीय अभियंता, मनरेगा, केवटी के साथ राज किशोर राय, प्र.पु.अ.नि., कोतवाली थाना को, सदर थाना अन्तर्गत गंगाबड़ा बजरंगवली मंदिर तीन मोहनी के पास मो. तनवीर आलम, कनीय अभियंता, मनरेगा, तारडीह के साथ हंस कुमार, स.अ.नि., सदर थाना को, बहादुरपुर थाना अन्तर्गत चट्टी चौक के पास रूपेश कुमार, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, जाले के साथ सुभाष कुमार मिश्रा, पु.अ.नि., बहादुरपुर थाना को, बेता ओ.पी. अन्तर्गत कर्पूरी चौक के पास विजय भास्कर, कनीय अभियंता, मनरेगा, केवटी के साथ उमेश उरॉव, स.अ.नि., बेता ओ.पी. को, विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत पॉलिटेकनिक कॉलेज के पास मो. आरिफ, कनीय अभियंता, मनरेगा, बहादुरपुर के साथ विशेश्वर यादव, स.अ.नि., विश्वविद्यालय थाना को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
नगर पंचायत भरवाड़ा सिंहवाड़ा के लिए सिंहवाड़ा थाना अन्तर्गत श्याम चौक, भरवाड़ा के पास हरिनारायण साहू, कनीय अभियंता, मनरेगा, जाले के साथ शम्भू प्रसाद ठाकुर, स.अ.नि., सिंहवाड़ा थाना को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समय-समय पर आयोग से प्राप्त अद्यतन निर्देशों का भी अनुपालन तद्नुसार किया जाना उनकी जिम्मेवारी होगी।