दरभंगाा। अमित हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य मुख्य आरोपी जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि 15 मई को अमित कुमार की हत्या कर शव को बाकरगंज स्थित तालाब के पास देख कर चला गया था। 16 मई की सुबह लोगों ने अज्ञात शव की जानकारी थाना दिया था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि लहेरियासराय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने व्यक्ति का फोटो वायरल किया, तो परिवार के सदस्यों ने अमित कुमार के रूप में की थी, जो सदर थाना क्षेत्र के पांता गांव निवासी रंजीत लालदेव के रूप में हुई थी।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि अमित कुमार की हत्या किसने की थी, इसकी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रहा था। वैज्ञानिक अनुसंधान के मां के साथ में नगर थाना क्षेत्र के राम बाजार जीतूगाछी निवासी बैद्यनाथ साह के पुत्र श्याम कुमार साह उर्फ राठौड़ एवं लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर निवासी गंगा झा के पुत्र अभिनव झा उर्फ विराट की पहचान हुई। सदर एसडीपीओ ने बताया कि श्याम कुमार उर्फ राठौड़ की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं अभिनव झा उर्फ विराट अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
maithilinewsnetwork
सदर एसडीपीओ ने बताया कि श्याम कुमार बिशनपुर थाना क्षेत्र के ता रा ला ही लाइन होटल पास 30 अप्रैल को लूट की घटना घटी थी वही 9 मई को शिवमणि चौक के पास भी लूट की घटना हुई थी। जहां अंगूठी, मोबाईल एवं 4 हजार रुपया नगद की लूट हुई थी। वहीं 13 मई को भरौल के पास मोबाइल पर और पीठ बैग की लूट में श्याम कुमार और विराट शामिल था। फरार आरोपी विराट को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष मदन प्रसाद एवं दारोगा विनय कुमार उपस्थित थे।