#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 2 नवंबर, आंगनवाड़ी सेविका- सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए सेविका- सहायिका को राज्यकर्मी का दर्जा देने, प्रतिमाह 25 हजार रुपये मानदेय देने एवं काम के घंटे को 8 करने की मांग ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा है।

बृहस्पतिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महिला नेत्री ने कहा है कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन समेत अन्य संगठनों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जायज है। सरकार उनकी मांगों को यथाशीघ्र पूरा कर हड़ताल समाप्त करायें अन्यथा महिला संगठन ऐपवा भी हड़ताल को सक्रिय समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल से बच्चों का पढ़ाई, भोजन आदि बंद है। सरकार का अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहा है। सरकार हड़ताली संगठनों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा कर जनहित में हड़ताल समाप्त करायें।