दरभंगा। आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 दिन रविवार सुबह 10.30 AM से ल०ना०मि० विश्वविद्यालय दरभंगा, के “जुबली हॉल” में विकास वैभव, विशेष सचिव, गृह व गोपन, बिहार सरकार के सामाजिक अभियान ”
“आइये! मिलकर बिहार को प्रेरित करें” (letsinspireBihar) के अभियान के तहत “युवा संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मा० कुलपति प्रो० शशिनाथ झा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आइ० पी० एस विकास वैभव थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० समीर वर्मा, कुलपति संदीप विश्वविद्यालय, डा० हरिशंकर मिश्रा, अधीक्षक,डी० एम० सी० एच, प्रो० जितेन्द्र नारायण, डीन ल०ना०मि०विश्वविद्यालय, प्रो० इन्दिरा झा, प्राध्यापिका सह शिक्षाविद, मणिकांत झा, मैथिली कवि, मिथिला अभियानी सह समाचार संपादक, आकाशवाणी दरभंगा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों के मंचस्थ होने के उपरांत राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शंखवादक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के शंख वादन के संग दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।अपने शंख वादन से बिपिन जी ने युवा संवाद कार्यक्रम में अद्भुत वातावरण बना दिया। तत्पश्चात युवाओं द्वारा आगत अतिथियों का मिथिला परंपरानुसार पाग चादर से स्वागत किया गया। फिर “सृष्टि फाउंडेशन” की तरफ से बालिकाओं ने मां दुर्गा का अद्भुत वंदन नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य के उपरांत मिथिला अभियानी श्री मणिकांत झा जी ने मैथिलि में अभिनंदन करते हुए “अभिनंदन पत्र” श्री विकास वैभव जी को समर्पित किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने इस मुहिम के संबंध में अपने अपने विचार रखे। सभी ने शिक्षा, समता व उद्यमिता पर आधारित इस मुहिम की सार्थकता हेतु अपना विश्वास व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि श्री विकास वैभव ने अपने “युवा संवाद” अभिभाषण में विस्तार से इस अभियान की परिकल्पना, शुरुआत व वर्तमान प्रगति के बारे में सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया। श्री विकास वैभव जी ने “चिंता नही चिंतन करें” का आह्वान किया। उन्होंने ने युवाओं को बिहार की ऐतिहासिक समृद्धि व बौद्धिक श्रेष्ठता के पुनरावृत्ति हेतु क्रियाशील होने हेतु प्रेरित किया।
आज के कार्यक्रम का मंचसंचालन संतोष भारद्वाज LIB एडमिन दरभंगा चैप्टर,ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उत्सव पराशर पूर्व महासचिव ल०ना०मि०विश्वविद्यालय ने किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम सुयोजन के मुख्य सूत्रधार आशुतोष कुमार झा, डायरेक्टर रेडियांंस क्लासेज थे। साथ ही इस आयोजन में , मोहन झा, रमन जी, आमिर जी, प्रशांत जी, शंभु शरण चौबे, श्री मनमोहन सरावगी, अमन राज, प्रशांत जी, अभिजीत जी, केशव नारायण,संग छात्र श्री राघव आचार्य, वागीश, पूजा कश्यप,पूजा काश्यप, वैष्णवी, दीप शिखा , गुड़िया , प्रिंस, प्रियांशु , शिव सुंदर, राघव आचार्य, वागीश कुमार , हरिओम झा, सूरज ठाकुर , शशिभूषण यादव, राहुल सिंह हरिओम के टीम का सहयोग कार्यक्रम के सफलता का द्योतक बना।
03 Jul 2022