नेशनल डाक्टर्स डे के अवसर पर दरभंगा आई.एम.ए के चिकित्सको ने आई.एम.ए.भवन मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डाॅ.सुशील कुमार ने चिकित्सक, समाजसेवी एवं पश्चिम बंगाल के पुर्व मुख्यमंत्री डाॅ.विधान चन्द्र राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत जानकारी दी।

आई.एम.ए सचिव डा.आमोद कुमार झा ने बताया कि डाक्टर्स डे वर्ष 1991 से भारत सरकार के द्वारा डाॅ विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने कि घोषणा किया गया था ।ज्ञात हो कि डाॅ राय का 01 जुलाई 1882 अवतरित होकर 01 जुलाई 1962 को निर्वाण प्राप्त किए ,इसलिए वर्ष 1991 के 01 जुलाई से “नेशनल डाक्टर्स डे “मनाया जाता है ।

इस कार्यक्रम मे आई. एम. ए. दरभंगा के पुर्व अध्यक्ष डाॅ.एस पी सिंह, डाॅ.रमण कुमार वर्मा ,डाॅ.ए के गुप्ता ,डाॅ.सी एम झा एवं डाॅ.बैकुण्ठ शाही जी का सम्मान क्रमशः डा.हरिदामोदर सिह, डाॅ.सुशील कुमार, डाॅ भरत कुमार, डाॅ हरेन्द्र कुमार एवं डाॅ आर के राजन ने पाग,चादर ,मोमेंटो तथा मिथिला पेंटिंग देकर किया । सम्मानित पुर्व अध्यक्षजन जहाँ वर्तमान आई.एम.ए संगठन के जनहित मे किए जा रहे क्रियाकलाप कि सराहना कि वही कुछ सुझाव भी दिए ।

आज के कार्यक्रम का संचालन संचालन आई.एम.ए सचिव डा.आमोद कुमार झा द्वारा किया गया तथा संयोजन डा.सलीम अहमद ने किया। आगत सभी अतिथियो एवं चिकित्सको को डा.अमिताभ सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम मे दर्जनो चिकित्सको मे डाॅ कन्हैया झा,डा.प्रवीर सिन्हा ,डा.बी एन ठाकुर, डा. विनय मिश्रा,डा.शीला साहु, डा .पी एन मिश्रा डा.नीरज प्रसाद,डा.मोहन पासवान, डा.स्नेह कुमार झा ,डा.श्वेताभ ,डा.रेणु ,डा.अल्का द्विवेदी आदि दर्जनो चिकित्सक मौजूद रहे ।