#MNN@24X7 समस्तीपुर, कल दिनांक 09/11/2023 को सरायरंजन प्रखंड के अंतर्गत हरपुरबाधेता पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं लोक स्वस्थ अभियंत्रण के सौजन्य से 17 पंचायत के अभिरक्षको को एकदिवसीय प्रशिक्षण pHEd विभाग से विनोद कुमार ने FTK किट से दिया गया जिसका अध्यक्षता सरायरंजन नगरपंचायत के अध्यक्ष पूजा कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जल का संरक्षण बहुत जरूरी जल के बिना जीवन संभव नहीं है इसलिए जल का दुरुपयोग न करे जल जांच अभियान चलाकर जल जांच किया जा रहा है जिससे समुदाय के लोगो को शुद्ध जल मिल सके सके।

वही इस मौके पर संस्था से अनुष्का आर्या, सुमन कुमारी, उजाला कुमारी, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, समीर कुमार, जगन कुमार, उपमुखिया उदय झा, गौतम पासवान, मंतोष कुमार रजक, सुनील राय एवं सभी अभिराक्षक गण उपस्थित रहे।