#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनाङ्क २९.०९.२०२३ को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्नातकोत्तर विभाग द्वारा स्नातकोत्तर – प्रभारी प्रो. सुरेश्वर झा महोदय की अध्यक्षता मे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ ली गयी।

इस शपथ समारोह मे व्याकरण विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा, धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा, वेद विभागाध्यक्ष डॉ. विनय मिश्र, ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल झा, सहायक प्राचार्य – डॉ. एल. सविता आर्या, डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ. वरुण झा, डॉ. माया, डॉ गोपाल कुमार महतो सहित अरुण कुमार शर्मा इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं (सचिन कुमार झा, अङ्कित कुमार झा, राजकुमार तिवारी, रोहित कुमार, काजल कुमारी, गूंजन कुमारी, प्रेम, नितेश, गोविन्द मिश्र इत्यादि) छात्रों ने समारोह मे सोत्साह भाग लिया। संयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा द्वारा किया गया। स्नातकोत्तर प्रभारी प्रो. सुरेश्वरः झा द्वारा कहा गया कि स्वच्छ रखना ही राष्ट्र सेवा है। १ अक्तूबर को श्रम दान के लिए प्रोत्साहित भी उनके द्वारा किया गया।

अपरत्र दिनाङ्क २७/०९/२०२३ को स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना और संस्कृत संस्कृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित चित्रावली प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायकों- स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री और शिक्षा शास्त्त विभाग से डॉ. गोपाल कुमार महतो थे। निर्णायकों की मेधाविता सूची के अनुसार स्थान पर म.अधि.रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय से काजल कुमारी, द्वितीय स्थान पर उसी महाविद्यालय से दिळखुश कुमार, तृतीय स्थान पर शिक्षा शास्त्र विभाग से गुंजन कुमारी एवम् सांत्वना पर स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग से सचिन कुमार झा और निशा रहे।

इस प्रतियोगिता मे नौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। इन चित्रावलियों की दिनाङ्क १ और २ अकतूबर २०२३ को प्रदर्शिनी लगेगी एवम् विजेताओं को प्रमाण- पत्र मिलेगा। कार्यक्रम का संयोजन स्नातकोत्त्तर व्याकरण विभाग की सहायक प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा , और स्नातकोत्त्तर व्याकरण विभाग की सहायक प्राचार्य डॉ. एल. सविता आर्या थी।