देश के युवाओ मे सबसे लोकप्रिय नेता है चिराग पासवान- अखिलेश।
#MNN@24X7 बक्सर आज दिनांक-13:11:2024 को बक्सर लोजपा रामविलास जिला कार्य समिती की बैठक बक्सर सदर प्रखंड के ग्राम- गडनी मे आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने किया। जबकि मंच संचालन प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान ने किया।
बैठक प्रारंभ से पहले जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओ को अपनी जगह पर खडा कर शपथ-पत्र पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
आज जिला कार्य समिती की बैठक मे मुख्य अतिथी के तौर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव व बक्सर जिला संगठन के सह प्रभारी आदरणीय सुरेश पासवान जी उपस्थित हुए। इस बैठक मे जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे मुख्य अतिथी सुरेश पासवान जी को 51 किलो के फूल मालाओ, अंगवसत्र, टोपी व तलवार से सम्मानित किया गया।
जिला कार्य समिती की बैठक मे जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे बहुजन समाज पार्टी व भीम आर्मी के 130 पुरुष व महिला कार्यकर्ता जो रविदास समाज से है आदरणीय चिराग पासवान जी मे आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की जिला कार्य समिती की बैठक अनवरत अब सभी प्रखंडों मे आयोजित की जाएगी । आज के परिवेश मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय चिराग पासवान जी की लोकप्रियता पुरे देश मे युवाओ के बीच लोकप्रिय हुई है । बिहार के सभी जाति व सभी धर्म के लोग आदरणीय चिराग पासवान जी को अपना भविष्य मान रहे है । गांव गांव की जनता के जुबान पर है की बिकसीत बिहार बनाना है व बिहार को फर्स्ट और बिहारियो को फर्स्ट बनाना है तो चिराग पासवान को बिहार का सता सौपना होगा।
इस जिला कार्य समिती की बैठक मे संगठन विस्तार भी किया गया।
कार्य समिती मे शामिल प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय, अतिपिछडा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल बारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद आलम, युवा के प्रदेश सचिव अर्जुन तिवारी, आईटी सेल प्रदेश सचिव संदीप यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम जी राय, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, जिला बिस्तार प्रमुख संजीव राय, युवा जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा,संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, जिला महासचिव सोमप्रकाश पासवान, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव मुन्ना पांडेय, जिला सचिव शिवमोहर राम,नगर अध्यक्ष डुमरांव व बक्सर मगन राय, सचिन पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, शिव जी सिंह, रामाशंकर पांडेय, सुग्रीव पासवान, जिला सचिव मदन पासवान, मंटु पासवान, राजु पासवान, जिला सचिव संग्राम पासवान, प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद प्रजापति, जिला सचिव ध्रुप पासवान, रामाशंकर यादव, राकेश पांडेय, प्रमोद पटनायक, अजय पासवान, राधे रमण पासवान, कैमुदिन अंसारी,रिपु सिंह, संतोष ठाकुर, पंकज राम,उमेश सिंह, उमा रविदास, मनोज रविदास, लोहा डोम, रमेश डोम,गरजन रविदास, इन्द्रदेव रविदास, मेढा रविदास, बिनोद रविदास, सुनिल रविदास, शिवनाथ रविदास, शिवशंकर रविदास, रोहित रविदास, रामराज रविदास, शिव कुमार रविदास, रामनाथ रविदास, जवाहिर रविदास सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।