समस्तीपुर। सोमवार को जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या -13 स्थित नैना सेवक कुटीर में एक समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में 469 अंक लाने वाली छात्रा स्वेता कुमारी को सम्मानित किया गया। पूर्व बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय ने नव विहान सेवा सोसायटी की ओर से पाग, चादर, पुस्तक , प्रशस्ति पत्र तथा 5,000 रुपये का चेक प्रदान कर स्वेता कुमारी को सम्मानित किया।
मौके पर मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर जिला को स्वेता की शानदार सफलता पर नाज है। आगे भी वह सफलता का परचम लहराए इसकी कामना करते है। स्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता -पिता के कुशल मार्गदर्शन को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव विहान सेवा सोसायटी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव तथा संचालन पूर्व बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय ने की।
सम्मान समारोह को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राम किशोर चौधरी , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , पूर्व शिक्षक रामाशीष राय, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा , पूर्व मुखिया शालिनी देवी , कांग्रेस के वरीय नेता विशेश्वर राय, राजद जिला महासचिव जगदीश राय, समाजसेवी उमा कांत राय, मन्नू पासवान , रंजीत कुमार रम्भू , अजय कुमार , गायत्री कुमारी , डाo सुधीर कुमार , नंदन यादव , निरंजन यादव तथा कुंदन यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।