#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक 15/09/2023 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र दरभंगा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने जुलाई 2023 सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन एवं पुनः पंजीकरण से संबंधित जानकारी दी। इसके अंतर्गत इग्नू द्वारा संचालित किए जा रहे स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में सभी प्रोग्रामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही साथ इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र दरभंगा के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कोर्सों के संबंध में भी सूचना दी गई एवं जुलाई 2023 सत्र में नामांकन हेतु लागू किए गए नए कोर्सों का भी उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त इग्नू द्वारा संचालित किए जा रहे कौशल पर आधारित पाठ्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत रूप से लोगों को अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की उपलब्धियां, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा की उपलब्धियां, इग्नू के छात्रों के लिए सुविधाओं का विस्तार, यूजीसी मानदंडों के अनुसार दोहरी डिग्री की सुविधा, इग्नू द्वारा नए कार्यक्रमों का शुभारंभ, अग्नि वीरों के लिए पांच कौशल आधारित कार्यक्रमों का शुभारंभ, कम नामांकन वाले कार्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत परामर्श, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से शिक्षण प्रबंधन प्रणाली का प्रशासन, स्वयं प्रभा के माध्यम से 12 भारतीय भाषाओं में लाइव सेशन, क्षेत्रीय केंद्र के अंशकालिक पदाधिकारियों के लिए केंद्रीकृत अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन एवं इनोवेशन क्लब के पुनरुद्धार के माध्यम से क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।