बेकसूर इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां जेल में क्यों ? दरभंगा पुलिस को मुख्यमंत्री के समक्ष देना होगा जवाब – नेयाज अहम।
लहेरियासराय, 9 जनवरी इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने आज दरभंगा जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के दरभंगा आगमन के दौरान इंसाफ मंच के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित करने की मांग किए हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष दरभंगा पुलिस के काला चिट्ठा को रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इंसाफ मंच के जिला सचिव बेकसूर मकसूद आलम पप्पू खां को साजिश के तहत दरभंगा पुलिस 4 महीने से जेल में बंद किए हुए हैं। वहीं पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा प्रक्षेत्र ने मकसूद आलम पप्पू खां की संलिप्ता को जांच के दायरे में रखे हुए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कमतौल थाना कांड संख्या 237/22 में पुलिस बालात्कारियों को बचाने में लगी हैं। इन सवालों को इंसाफ मंच हर हालत में मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का प्रयास करेगा।