#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 14 नवंबर डीएपी कालाबाजारी का मुद्दा छाया रहा प्रखण्ड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में। सदस्यों ने 1350 रूपये का डीएपी खाद 17 सौ रूपये में बेचे जाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कारबाई करने, प्रखण्ड क्षेत्र के बीच स्थित ताजपुर बाजार में खाद उपलब्ध कराने, प्रखण्ड के लिए आबंटित खाद जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में बेचना बंद करने, उपलब्ध खाद एवं कीमत को डिस्पले बोर्ड पर दर्शाने, उपलब्धता वाट्सएप ग्रुप पर अपडेट करने आदि की मांग की।

बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख पुनम देवी ने किया। संचालन बीडीओ गौरव कुमार ने की। रिपोर्ट प्रस्तुत प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र पासवान ने किया। बैठक में बतौर अतिथि आरओ रोहन रंजन, बतौर निगरानी समिति के सदस्य भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष कुमार समर्पण, राजद के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव सुर्यवंशी समेत कई कृषि समन्वयक आदि बैठक में उपस्थित थे।

प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा डीएपी कोठिया, बंगरा, फतेहपुर, बाजार क्षेत्र के दुकान में उपलब्ध रहने की जानकारी देते ही सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि दुकानदार डीएपी उपलब्ध नहीं रहने की जानकारी दे रहे हैं जबकी 1350 का डीएपी 1700 रूपये में बेचा जा रहा है। इस पर खाद किल्लत के खिलाफ निगरानी तेज करने एवं गड़बड़ी पाये जाने पर दुकानदार पर कारबाई करने का निर्णय लिया गया।