सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित रैली को डा रामचन्द्र व डा चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर किया विदा।
रैली में एक सौ से अधिक जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों, सामाजिकों, व्यवसायियों व छात्र-छात्राओं ने दी सहभागिता।
#MNN@24X7 दरभंगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) के शुभारंभ के अवसर पर दरभंगा के बेंता स्थित एएसजी आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ थीम के तहत जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली को मुख्य अतिथि के रूप में हायाघाट के विधायक रामचन्द्र साहू तथा मुख्य वक्ता के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत- प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर विदा किया।
इस अवसर पर दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार, वार्ड- 44 के पार्षद बिट्टू चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता डा आदित्य नाथ झा, मारवाड़ी समाज के जयप्रकाश सर्राफ, आई हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रबंधक- मो शाहिद मंजूर, डा शाहिद जहान व डा अमित कुमार, बिजनेस मैनेजर विजय कुमार लांबा, संचालन प्रबंधक विवेक कुमार चौधरी, कॉर्पोरेट मैनेजर संतोष कुमार, मार्केटिंग मैनेजर मो इम्तियाज व मो जीशान अली तथा ओटी इंचार्ज सुनील कुमार, सोसाइटी फर्स्ट के अध्यक्ष नजीरुल होदा, जावेद अख्तर, शिक्षक कुमार अनुराग, श्लोक कुमार यादव व संतोष कुमार ठाकुर, ऑल बिहार ट्रेन्ड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के दरभंगा जिला सचिव रामसुंदर चौरसिया, अमित कुमार झा, राम अवतार यादव, हरिओम कुमार चौधरी, कुमार सौरभ, शोधार्थी बालकृष्ण कुमार सिंह सहित एक सौ से अधिक व्यक्ति पैदल, साइकिल व मोटरसाइकिल आदि से रैली में शामिल हुए जो जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर व हैंडबिल लेकर रैली में ‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा, हेलमेट पहन कर जाना है- सुरक्षित घर को आना है, सड़क सुरक्षा नियम अपनाओ- सबका अमूल्य जीवन बचाओ एवं जन-जन को जगाना है- यातायात जागरूकता लाना है आदि प्रेरक नारा लगाते हुए जगह- जगह रुककर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
जागरूकता रैली एएसजी आई हॉस्पिटल, बेंता से लहेरियासराय टावर, पोलो मैदान, जेल कोणा, सैदनगर स्थित डीटीओ ऑफिस, हाजमा चौराहा, दारुभट्टी चौक, नाका 6, डीएमसीएच परिसर व कर्पूरी चौक होते हुए पुन: आई हॉस्पिटल वापस आयी, जहां सभी सहयोगियों को हॉस्पिटल की ओर से प्रमाण पत्र, 1 वर्षीय आई हेल्थ कार्ड तथा अल्पाहार आदि प्रदान किया गया।
आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत पाग, सादर तथा मोमेंटो से किया गया, जबकि रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों को रेडियम युक्त एप्रन प्रदान किया गया जो रात में लाइट पड़ने से चमकता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा मिल सके।
अपने संबोधन में विधायक डा रामचंद्र साहू ने कहा कि यातायात जागरूकता हेतु आई हॉस्पिटल द्वारा रैली का आयोजन सराहनीय कदम है। जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
डा आर एन चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात संबंधी सरकारी नियम- कानूनों के साथ ही जब तक आमलोग पूर्णतः जागरुक नहीं होंगे, तब तक यातायात एवं सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से नियमों जानकर, उसे व्यावहारिक रूप से पालन करने की अपील की। उन्होंने चिंता व्यक्त किया कि विशेष रूप से टीनएजर्स युवाओं द्वारा यातायात नियमों के पालन न कर पाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं के अधिक शिकार हो रहे हैं। लगातार इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन से ही समस्याओं का निदान संभव है।