मिथिला विवि के शैक्षणिक व प्रशाशनिक अराजकता की जांच कराए मुख्यमंत्री – आइसा

सीएम लॉ कॉलेज में नामांकन अभिलम्भ चालू हो -आइसा।

दरभंगा 11 जनवरी। आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज में एक प्रेस विज्ञपति जारी करते कहा है बिहार के माननीय मुख्यमंत्री कल समाधान यात्रा पर दरभंगा आ रहे है। और मिथिलांचल लगातार उपेक्षा का शिकार झेल रहा है। पूरे मिथिलाञ्चल में मात्र एक डिस्टेंस एजुकेशन था जिसे केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आज बन्द हो गया है। जिससे मिथिलांचल के आम आवाम, नौकरी करने वाले, महिलाओं को पढ़ाई करने में काफी कठिनाई हो रही है। आज जरूरी है कि नालंदा के तर्ज पर उत्तर बिहार में एक खुला विवि का स्थापना हो। जो कि बिहार सरकार के जिम्मा में है। तथा डिस्टेंस में जरूरी कर्मचारी को छोड़कर बाकी कर्मचारी को विवि, महाविद्यालय में समायोजन करने की मांग की है। वही दूसरी ओर कई साल से सीएम लॉ कॉलेज में नामांकन बन्द है। जिस कारण लॉगो को काफी कठिनाई होती है।

आइसा नेताओ ने मांग किया है सीएम लॉ कॉलेज में नामाकंन चालू हो।

आगे आइसा नेताओ ने कहा को मिथिला विवि में शैक्षणिक व प्रशासनिक चरम पर है। कुलपति और कुलसचिव के मनमानी के चलते आज लाखो छात्र का भविष्य बर्बाद हो रहा है।शहर के प्रीमियम कॉलेज में कुलपति और कुलसचिव के खास लोगो को प्रो इंचार्ज बना दिया जाता है। जिससे कि विवि से लेकर महाविद्यालय तक शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता फैला हुआ है। जिस डाटा सेंटर कंपनी को यूपी और उत्तराखंड के द्वारा ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है वैसे डेटा सेंटर को मिथिला विवि में लाकर छात्र का जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। आइसा नेताओ ने कहा कि मिथिला विवि के कुलपति और कुलसचिव के कार्यकाल मुख्यमंत्री महोदय अपने स्तर से जांच कर करवाई करे। इसकी मांग की गई है।

उक्त मांग को लेकर कल जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।