वदरभंगा 24 मई माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम-सह-अध्यक्ष, निगरानी एवं मार्गदर्शन समिति श्री रमाकांत की अध्यक्षता में किया गया।

पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एडीजे श्री रमाकांत ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों की मदद से ऐसे लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराता है।

उन्होंने नालसा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने पंचायत स्तर पर चलने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों से संबंधित विषयों के संबंध में मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता सदस्य डॉ.अशोक कुमार सिंह एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रकाश स्वरूप सिन्हा सहित दरभंगा सदर के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी उपस्थित थे।