#MNN@24X7 दरभंगा, जिला मत्स्य कार्यालय,दरभंगा द्वारा संयुक्त कृषि भवन,कृषि परिसर बहादुरपुर दरभंगा के प्रशिक्षण कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना अंतर्ग एक दिवसीय मेगा कैंप सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी दरभंगा,मात्स्यिकी वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केंद्र जाले,सहायक निदेशक उद्यान दरभंगा, सीएससी प्रबंधक दरभंगा,विभिन्न प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री,अध्यक्ष एवं अन्य मत्स्य कृषक उपस्थित हुए।
जिसमें मात्स्यिकी वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केंद्र जाले एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी दरभंगा श्री अनुपम कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं अपने संबोधन में बताया कि मात्स्यिकी मूल्य श्रृंखला में सक्रिया भूमिका निभाने वाले मछुआरों,मत्स्य पालन किसानों,मात्स्यिकी श्रमिकों, विक्रेताओं,सूक्ष्म और लघु उद्यमों के श्रमिकों सहित प्रसंकरणकर्ताओं आदि का पंजीकरण अथवा कार्य-आधारित पहचान बनाकर मत्स्यपालन क्षेत्र का क्रमिक रूप से सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफॉर्म (एनएफडीपी) का सृजन किया गया है।
साथ ही जिसमें सभी हितधारकों को अपना पंजीकरण करना है,पंजीकरण के अलावा,एनएफडीपी के माध्यम से विभिन्न कार्यों की भी पूर्ति की जाएगी जिनमें ऋण और बीमा आवेदन सुविधा,वित्तीय प्रोत्साहनों का वितरण आदि शामिल है।