#MNN@24X7 दरभंगा, बहादुरपुर प्रखण्ड स्थित बुनियाद केन्द्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को 134 उपकरण, जिसमें बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

दरभंगा के संसद ने भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत चलित एडिप योजना का नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया।

दरभंगा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत बहादुरपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बुनियाद केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार बीते दस वर्ष से देशभर के दिव्यांगजनों को सबल बनाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एडिप योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनो को ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, स्टिक सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टिकाऊ, परिष्कृत और वैज्ञानिक रूप से निर्मित, आधुनिक उपकरण मिलने से विकलांगता के प्रभाव को कम करके उनके शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज देश भर के दिव्यांगजन केंद्रीय योजना से लाभान्वित होकर सबल बन रहे हैं।

सांसद ने कहा कि दिव्यांग्जन के सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है और इनके सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि एडिप योजना के तहत दरभंगा में कैंप के आयोजन को लेकर वह पिछले काफी समय से प्रयासरत थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कक्षा नवमी एवं दशवीं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है, इससे अलावा  दिव्यांग छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च श्रेणी शिक्षा में भी छात्रवृत्ति योजना चलायी जा रही है, जिसमें पचास प्रतिशत छात्राओं के लिए आरक्षित है।
     
सांसद ने कहा की सरकार दिव्यांगजनों के शिक्षा के प्रति काफी गंभीर इसी को मद्देनजर रखते हुए दिव्यांग छात्रों के लिए ओवरसीज छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय फेलोशिप एवं निःशुल्क कोचिंग योजना संचालित करने का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण हेतु दिव्यांगजन राष्ट्रीय निधि के तहत वित्तीय सहायता, दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना, ब्रेल प्रेसों की स्थापना, आधुनिकीकरण एवं क्षमता संवर्धन हेतु सहायता योजना, भारतीय स्पाइनल इंजरी केंद्र जैसे कई महत्वपूर्ण योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।

सांसद ने कहा की ऑटिज्म,प्रमस्तिष्क, मानसिक मंदता और बहुदिव्यंगता से ग्रस्त व्यक्तियों के कल्याणार्थ हेतु गठित राष्ट्रीय न्यास द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम यथा – दिशा, विकास, समर्थ, घरौंदा, निरामय, सहयोगी, प्रेरणा,संभव एवं बढ़ते कदम इत्यादि का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा में DEPwD (Disability skill training) की स्थापना सहित अन्य कार्यों के लिए वह केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बीरेंद्र कुमार से कई बार मुलाकात भी कर चुके है।

उन्होंने केन्द्र सरकार की पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना का भी विस्तृत जानकारी दी।