दरभंगा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बिहार एवं झारखंड एनसीसी निदेशालय,पटना, के अपर महानिदेशक एनसीसी, मेजर जनरल एम इंद्र बालन के नेतृत्व में पुनीत सागर नाम से सम्पूर्ण बिहार एवं झारखंड में अभियान विगत कुछ दिनों से चलाया जा रहा है।
जिसका उद्देश्य है पर्यावरण संरक्षण में एन.सी.सी के द्वारा सहयोग करना। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए दरभंगा स्थित एनसीसी की इकाई 8 बिहार बटालियन एनसीसी एवं 2 बिहार मेडिकल यूनिट एनसीसी द्वारा दरभंगा जिला क्षेत्र में बृहद पैमाने पे पर्यावरण से संबंधित कई कार्यक्रम विगत 10 दिनों में किया गया। जिसमें मुख्यत: वृक्षारोपण, सड़क एवं गलियों से प्लास्टिक की सफाई एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई।
वृक्षारोपण अभियान में मिथिला वन प्रमंडल, दरभंगा, के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार गुप्ता ने हजारों की संख्या में सभी प्रकार के पौधे उपलब्ध कराये। जिसे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विधिवत वृक्षारोपण एन.सी.सी कैडेटो द्वारा प्रधानाचार्य के दिशा निर्देशानुसार किया गया।
इस कार्यक्रम का आज मिथिला विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्री एस पी सिंह कुलपति महोदय कर्नल अजय सिंह कमांडिंग ऑफिसर 8 बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा , रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा के चेयरमैन डॉ आर बी खेतान एवं श्री मनमोहन सरावगी, एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अशोक कुमार यादव, लेफ्टिनेंट ममता रानी एवं उपस्थित एनसीसी कैडेट के कर कमलों द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करके इस अभियान का समापन किया गया।
इस उपलक्ष्य पर कुलपति महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए पेड़ पौधों का महत्व पूर्ण योगदान होता है, एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर साहब ने बताया कि अपितु आज समापन समारोह है परन्तु इसे निरंतर जारी रखा जाएगा जो एनसीसी का एक कर्तव्य भी है।
10 Jun 2022