◆सारण शिक्षक निर्वाचन को ले प्रत्याशियों ने तेज किया मतदाता संपर्क अभियान!
#MNN24X7 पश्चिमी चंपारण। सारण शिक्षक निर्वाचन को ले माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष सह एमएलसी प्रत्याशी नवल किशोर सिंह चुनावी अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण पर पश्चिमी चंपारण जिला निकले है। इसी क्रम में शुक्रवार को वे पश्चिमी चंपारण जिले के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय कथैया, उच्च विद्यालय खड्डा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथना एवं हाई स्कूल बथाना, पश्चिम चंपारण का भ्रमण किये। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में प्रत्यशी नवल बाबू के साथ पूर्वी चंपारण जिला सचिव बुन्नी लाल ठाकुर, डॉ रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार व मुन्ना कुमार पांडेय भी साथ मे थे।
वहां विद्यालय कर्मियों के द्वारा नवल किशोर सिंह सिंह का भव्य स्वगत किया गया तथा विद्यालय के मतदाता शिक्षकों के द्वारा उनके पक्ष में मतदान करने का आस्वासन भी दिया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह एमएलसी प्रत्यशी श्री सिंह ने मतदाता बनाये जाने की समीक्षा किया। इसी क्रम में उन्होंने पाया कि बड़ी संख्या में उक्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष मतदाता बने है। विद्यालय संवर्ग में नवल बाबु की दाबेदारी को ले काफी उत्साह देखा जा रहा है। शिक्षक किसी भी कीमत पर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपने प्रत्यशी को ही सफल बनाने की कोशिश में लगे हुए है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी भारतेंद्र ने दी है।
मालूम हो कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी व पश्चिमी चंपारण समेत गोपालगंज, छपरा व सिवान जिला आता है।