मिथिला स्टूडेंट यूनियन के वार्ड 40 के सदस्य अविनाश सहनी के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन अभंडा प्राइमरी स्कूल में किया गया। डीएमसीएच ब्लड बैंक अधीक्षक संजीव कुमार, एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, पूर्व महासचिव गोपाल चौधरी एमएसयू राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना,पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा ने फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलित किया गया।

लगभग 200 लोगो ने इस शिविर में स्वास्थ जांच करवाने का काम किया। इस बाबत एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि हमारे मोहल्ले गांव में ऐसे बहुत सारे गरीब असहाय लोग हैं जो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। सरकारी हॉस्पिटल में सही से इलाज नहीं होता हैं और प्राइवेट हॉस्पिटल में इतना पैसा लगता हैं की लोग हॉस्पिटल के नाम से डर जाते हैं। मामूली बीमारी के लिए जांच दवाई के नाम पर हजारों रुपया ले लिया जाता हैं। जिस कारण गरीब वंचित लोग इलाज नहीं करवा पाते हैं ऐसी परिस्थिति में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन होना गरीब असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता हैं। संगठन व्यपाक स्तर से इसका आयोजन करवाने का काम अब करेगा।

एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा का इस तरह का कार्यक्रम दरभंगा के विभिन्न वार्ड मोहल्ला में किया जाएगा। ताकि गरीब असहाय लोगों तक मुफ्त इलाज मुफ्त दवा मुक्त चिकित्सीय परामर्श पहुंच सके। इस शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान करने का भी काम किया। जिसमे अभंडा मोहल्ला के कृष्णा कुमार, अजित कुमार, विक्रांत कुमार समेत कई युवा नौजवान शामिल रहे। पुरे दिन स्थानीय लोगो का आवागामन जारी रहा खासकर महिला और बुजुर्गों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर अपना स्वास्थ्य जाँच करवाने का काम किया।

डॉक्टर नवीन कुमार,डॉक्टर श्रीकांत,डॉक्टर अनुराग कुमार, डॉक्टर नागेंद्र कुमार के अगुवाई में लोगो का इलाज किया गया। शिविर का आयोजन कर रहे अविनाश सहनी ने कहा कि आगे भी इस तरह का शिविर का आयोजन यहां पर किया जाएगा। आज लगभग 200-300 की संख्या में लोगो ने अपना इलाज इस आयोजन में करवाया। सीता देवी और रामनारायण सहनी को आँख की समस्या माला देवी को शरीर में दर्द की समस्या सोनी देवी को दाँत की समस्या सागर देवी को हक़मी और शरीर का दर्द समेत कई लोगो का इलाज किया गया।

इस अभियान में एमएसयू के अनीश चौधरी,अविनाश कुमार विकास चौधरी, ऋतू राज, मिथुन कुमार,धीरज कुमार,गोलू कुमार समर कुमार, सिरजू कुमार, नितीश कुमार, दीपक सहनी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।