श्रीलंका ने 11 सितंबर 2022 की रात छठी बार एशिया कप का खिताब जीता। उसने एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसंरगा की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताब जीता। पाकिस्तान पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, वह अब तक सिर्फ दो बार (2000 और 2012) ही खिताब जीत पाया है।
12 Sep 2022