#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण। प्रेक्षागृह, मोतिहारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की पुनर्परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सुपर जोनल, जोनल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्रधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षकों के साथ ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित हो कि बिहार कर्मचारी आयोग, बिहार पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (प्रथम पाली की पुनर्परीक्षा) दिनांक 5 मार्च 2023 को प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान विषय हेतु 12:00 अपराहन से 2:15 अपराह्न तक 15 परीक्षा केंद्रों पर 10376 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उक्त परीक्षा को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर समाहर्ता महोदय के द्वारा परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को विस्तृत रूप से ब्रीकिंग किया गया।