#MNN@24X7 दरभंगा, 03 नवम्बर, सरकार के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर 05 नवम्बर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।
बिहार राज्य डाटा इंट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ (रजि0 न0-4229/2022) के आह्वाहन पर दरभंगा जिला इकाई बिहार राज्य डाटा इंट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले दरभंगा जिला के लहेरियासराय अवस्थित पोलो मैदान , धरना स्थल पर 05 नवम्बर 2023 को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे।
संघ के सचिव सुनील कुमार मेहता ने कहा कि राज्य सरकार से हमारी एक ही माँग विभागीय सेवा समायोजन की है। इस माँग को लेकर जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही डाटा इन्ट्री ऑपरेटर 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक “काला बिल्ला” लगाकर अपने संबंधित विभाग/कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर इन 25 दिनों में सरकार कोई सकारात्मक बातचीत अथवा ठोस पहल नहीं करती है, तो संघ मजबूर होकर 28 एवं 29 नवम्बर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगी।