#MNN@24X7 उजियारपुर भाकपा माले आज उजियार पुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पन्चायत अन्तर्गत सुन्डी चौक से सगमा की ओर जाने वाली सङक मरम्मति निर्माण कार्य में प्राक्कलन के विपरीत अनियमिततापूर्ण, घटिया तरीके से कार्य करने, गुणवत्ता हीन एवं कम मेटेरियल का देने, एवं गुणवत्ता हीन मरम्मति निर्माण कार्य करने के खिलाफ आज बेला सगमा से सैकड़ों ग्रामीणों एवं माले कार्यकर्ताओ ने गुणवत्ता पूर्ण और पारदर्शी तरीके से प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल कर ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल दलसिह सराय के कार्यपालक अभियन्ता का पुतला फूंक कर चैता सुन्डी चौक पर कारी सहनी की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि योजना में व्यापक पैमाने पर कमीशनखोरी करने के कारण घटिया निर्माण कार्य जारी है।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से दोगुना प्राक्कलन बनाया जाता है और आधी राशि जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी कमिशन में डकार जाता है। घटिया निर्माण का दन्श बर्षों तक आम जनता झेलने को विवश रहती है।

उन्होंने कहा कि इस ध्वस्त हो चुके सङक पर चैता सगमा सहित गुजरने वाले हजारों लोगों ने परेशानियों का सामना किया है किन्तु माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट से सङक का शिलान्यास करने के बाद वही सरकार के पदाधिकारी लूट और कमीशनखोरी में मस्त हैं।

उन्होंने समस्तीपुर जिला समाहर्ता महोदय से मांग किया है कि उक्त सङक मरम्मति निर्माण कार्य की सक्षम तकनीकी पदाधिकारी से जनहित में जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाय अन्यथा भाकपा माले 15 दिनों बाद अनिश्चितकालिन आमरण अनशन शुरू करेगी।

सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य दिलीप कुमार राय, समीम मन्सूरी ने भी सम्बोधित किया। मौके पर कारी सहनी, अशोक यादव, कुवँर सदा, राम बहादुर राय, हरिश्चंद सदा, पन्कज सहनी, बलिराम सहनी मेहे श्वरी देवी, सुदामा देवी, भोलथ सदा, धुनी सदा,विमल दास, राजेश दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।