दरभंगा। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से नाट्य संस्था “कलर व्हील, दरभंगा” की पच्चीस दिवसीय प्रस्तुति परक अभिनय कार्यशाला का आयोजन मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम के परिसर में किया गया है।

जहाँ सुबह 8:30 बजे इस पच्चीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आज चौदहवां दिन था। आज के इस कार्यशाला में विश्व प्रसिद्ध अभिनय प्रशिक्षण के ब्रिटिश डायरेक्टर पीटर ब्रूक को श्रद्धांजलि दी गई। पीटर ब्रूक ने भारतीय महाकाव्य महाभारत का निर्देशन किया था।

वहीं वर्ष 2021 में भारत सरकार ने इन्हें ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया है। बताते चलें कि कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक और इस कार्यशाला के निर्देशक श्याम कुमार सहनी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को बाडी मूवमेंट, रिदम एक्सरसाइज, इमेज एक्सरसाइज, बाॅडी लैंग्वेज, स्पेस इमेज, डिजाइन वर्क, कैरेक्टर स्केच, कैरेक्टर्स बाॅडी, म्यूजिक इमेज, नवरस कुडियाट्टम् , थियेटर गेम्स, स्पेस स्टोरी , इमेजिनेशन, पशु प्रवृत्ति की ट्रेनिंग दी जा रही है।

आपको बताते चलें कि इस कार्यशाला में आस-पास के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। जिसमें दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा आदि शामिल हैं। इस कार्यशाला में अभिनय के अलावा प्रशिक्षुओं को क्राफट के साथ-साथ थियेटर की बारिकियों की जानकारी भी दी जा रही है। वहीं इस प्रस्तुति परक कार्यशाला में फणीश्वरनाथ रेणु लिखित कहानी “रसप्रिया” के नाट्य प्रस्तुति की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

जिसकी प्रस्तुति 12 जुलाई को मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम में संध्या 7 बजे से होनी है। आज के इस कार्यशाला में निकिता कुमारी, प्रवीण कुमार , विशाल कुमार, उत्सव वत्स, रौशन कुमार , नीतीश कुमार, ऋषभ कुमार, राजेश शर्मा, सौरभ कुमार आदि शामिल थे।