दरभंगा।इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में अपराधियों का मनोबल काफ़ी बढ़ गया है.आए दिन हो रही इस तरह की घटना के लिए सीधे सीधे शासन-प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि दरभंगा अपराधियों का शेल्टर बन गया है.आये दिन अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग जाते हैं औऱ प्रशासन सोई रहती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घटना को संज्ञान में लेकर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को बीस लाख का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोके, नही तो कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा का घेराव करेगी।प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष मो.असलम, बहादुरपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उदितनारायण चौधरी, पूर्व मुखिया और कांग्रेस नेता दयानंद पासवान, नवीन कुमार झा, भाग्य नारायन यादव, सोनू मिश्रा बैजू चौधरी रतीश कुमार आदि थे।