#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण। कानू एकता सह सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीका से मोतिहारी में किया गया। गाने-बाजे के साथ रथ यात्रा निकाला गया।

कानू समाज के लोग बड़े पैमाने पर आकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिये और कार्यक्रम को सफल बनाया। रथ यात्रा मोतिहारी से रक्सौल तक ढाका होते हुए गयी और रात्रि विश्राम रक्सौल में ही किया गया है। साथ में खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। इनका अगला कार्यक्रम 7 जनवरी को बापू सभागार मोतिहारी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कानू समाज को अनेकता में एकता रखना।

साथ में कानू समाज की जो मांगे हैं वह हैं कि अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना। अगर कानून समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलता है तो सरकारी जॉब शिक्षा और राजनीतिक में भी एक अलग पहचान मिलेगी। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष शंभू प्रसाद, आयोजक सचिव रहे भारत प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष राम विनय हैं। आयोजक संयोजक रमेश कुमार उर्फ भोला जी और मुनचुन साह हैं.