09 अगस्त 2023 को किसान करेंगे अपनी मान्गो की पूर्ति के लिए प्रदर्शन-ललन कुमार
#MNN@24X7 समस्तीपुर, १ अगस्त, अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक में तय किया गया कि स्वामी नाथन आयोग के रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों पर एम एस पी कानून लागू करने, किसानों एवं मजदूरों के सभी प्रकार का कर्ज माफ करने, किसान विरोधी बिजली विधेयक 2020 रद्द करने, एवं 200 यूनिट फ्री बिजली देने, सभी फसलों पर बीमा योजना लागू करने, सभी दुग्ध उत्पादक किसानों से उचित मूल्यों दूध खरीदने एवं 10 रूपये प्रति लीटर अनुदान देने, गन्ना का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने, बंटाईदार किसानों का निबन्धन करने एवं सरकारी अनुदान देने, फल एवं सब्जी के रख रखाव, प्रखंड स्तरीय सब्जी मंडी एवं कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने, जल प्रबंधन एवं जल जमाव की समस्या दूर करने, समस्तीपुर जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने सहित 22 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि काॅरपोरेट भगाओ, खेती, किसान और देश बचाओ मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत 09 अगस्त 2023 को जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि एवं फ्री राशन के नाम केंद्र की मोदी सरकार ने प्रत्येक नागरिकों पर 53 हजार विदेशी कर्ज लाद दिया है। पूँजीपतिओ को एम आर पी निर्धारित करने का अधिकार दिया गया तो किसानों को एम एस पी का अधिकार क्यों नहीं मिला है। केन्द्रीय सरकार दोहरी नीति अख्तियार कर अन्नदाता किसान का शोषण कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान तबाह और बर्बाद हो रहे हैं। चौतरफा शोषण का शिकार किसानों को बनाया जा रहा है। बैठक में अशोक कुमार राय, अनिल कुमार चौधरी, शन्कर चौधरी, अरूण कुमार राय सहित अन्य किसान नेता मौजूद थे।