बेनीपट्टी-मधुबनी से शुरू बदलो बिहार न्याय पदयात्रा 175 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पतैलिया-विभूतिपुर में संपन्न।
पदयात्रा से घोषित 27 अक्टूबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आहूत विकास सम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाएं-धीरेंद्र झा।
स्मार्ट मीटर से जनता बेहाल- अडानी- अंबानी मालामाल- मंजू प्रकाश।
#MNN@24X7 विभूतिपुर/समस्तीपुर, 16 अक्टूबर को बेनीपट्टी-मधुबनी से पैदल चलकर करीब 175 किलोमीटर से अधिक की दरभंगा एवं समस्तीपुर की दूरी तय कर भाकपा माले मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा बुधवार को संध्या विभूतिपुर के पतैलिया पहुंचकर प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता कामरेड कामरेड रामदेव वर्मा के जन्म एवं कर्मभूमि पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर का० वर्मा के विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
मौके पर एक विराट किसान संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने किया। संचालन किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव अजय कुमार ने बारी-बारी से किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के केंद्र एवं राज्य सरकार को नये-नये उद्योग लगाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया बल्कि पहले से चालू चीनी मिल, पेपर मिल आदि बंद हो गये। इससे किसान-मजदूर को काफी नुकसान हुआ है। समस्तीपुर जिला कृषि प्रधान जिला है। यहां मसाला, केला, आलू, टमाटर आदि से संबंधित उद्योग लगाया जा सकता था लेकिन सरकार इस दिशा में कदम उठाती ही नहीं। ऐसी सरकार के खिलाफ हमें आंदोलन तेज करना चाहिए।
उन्होंने बदलो बिहार न्याय यात्रा के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार के सभी निर्धन परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये 94 लाख परिवारों को देने, भूमिहीन को 5 डिसमिल भूमि एवं पक्का मकान देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, कागजात उपलब्ध होने तक त्रृटिपूर्ण जमीन सर्वे पर रोक लगाने, समूह का लोन माफ करने, अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, राशन में दाल, तेल, चीनी जोड़ने, वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन 3 हजार करने की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण कराना है।
राज्य कमेटी सदस्य बंदना सिंह, शनिचरी देवी, अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, दरभंगा माले सचिव बैधनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार समेत स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया। अंत में पटना के मिलर हाई स्कूल में 27 अक्टूबर को विकास सम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया गया।