ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार पांचवीं बार दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा आयोजन का मिला दायित्व
#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को लगातार पांचवीं बार दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है। बिहार राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव ने आज पत्र निर्गत कर विश्वविद्यालय को सूचित किया है।
ज्ञातव्य है कि 2020 से लगातार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय 2 वर्षीय बी.एड., 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्री एवं 4 वर्षीय बी.एड. प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजन करता रहा है।
2 वर्षीय शिक्षा शास्त्री उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में होता है। शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए लगातार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को नोडल विश्वविद्यालय बनाने के लिए कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी तथा कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने महामहिम कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया है।