सभी किसानों को 200 यूनिट फ्री बिजली, नकली खाद एवं बीज की जांच कर कार्रवाई करे विभाग–ललन कुमार

#MNN@24X7 समस्तीपुर, अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज जिला कॄषि पदाधिकारी का घेराव कर सभी किसानों को प्रयाप्त मात्रा में डी ए पी, यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराने, खाद की कालाबाजारी एवं उच्च दर पर धड़ल्ले से बिक्री की जांच कर कार्रवाई करने, कॄषि यन्त्रों पर सब्सिडी में धांधली की जांच करने, सभी किसानों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने, सभी प्रकार के ॠण को माफ करने, खेतों तक सिंचाई एवं फ्री बिजली का प्रबंध करने, नकली खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने सहित अन्य मान्गो जिला कॄषि पदाधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।


धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई जिसे जिला सचिव ललन कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सुनील कुमार राय, महेश प्रसाद सिंह, राज कुमार कुलकर्णी, लक्ष्मी साह, अशोक कुमार राय, टिन्कू यादव, एक्टू नेता सुखलाल यादव, खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान, उपेन्द्र राय,अनिल चौधरी, के आलावे भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने भी सम्बोधित किया।

जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, सचिव ललन कुमार, दिनेश सिंह, सुनील कुमार राय एवं प्रो उमेश कुमार की पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कॄषि पदाधिकारी से मिल कर 05 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

धरनार्थियो को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निर्धारित दरों से ज्यादा कीमत पर खाद की विक्री की जा रही है। नकली खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है और कॄषि विभाग जांच और कार्रवाई करने के बदले कुम्भकर्णी मुद्रा में सोई हुई है। नेताओं ने कहा कि 56 हजार करोड़ रुपये का ॠण पून्जीपतियो का केन्द्रीय सरकार माफ कर दिया किन्तु एक भी किसानों का एक रूपये का ॠण माफ नहीं किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सभी फसलों पर एम एस पी कानून बनाने के लिए किसान आन्दोलन जारी रहेगा।