दरभंगा। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज यहां कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार 8 वर्षों सुशासन, गरीबों के कल्याण के तहत कार्य किया है। सांसद आज बिरौल अनुमंडल के सोनमा डिहुली गांव में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को ंसबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्वाला चंद्र ने किया। इस अवसर पर लोगों से संवाद करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्य के साथ साथ पिछले 8 वर्षों में किए गए कार्य पर चर्चा किया।
उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पूर्व जब देश की जनता के मिले भरपूर आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार केंद्र में बनी थी, उस समय देश निराशा के वातावरण में डूबा हुआ था, लेकिन इन आठ वर्षों में केंद्र की सरकार ने जिस तरह से अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, अभूतपूर्व निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं से देश की प्रगति की गति बढ़ाई है, उससे भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के पांच स्तंभ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, डेमोग्राफी, मांग और सिस्टम है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले आठ वर्ष में हर गरीब को घर, हर घर में बिजली,पानी,गैस,शौचालय, आयुष्मान भारत कार्ड, हर गांव में इंटरनेट कनेक्शन और कॉमन सर्विस सेंटर, हर गांव में आॅप्टिकल फाइबर का जाल, हर गांव को राजमार्ग से जोड़ने की पहल, हर गांव तक पक्की सड़कें पहुंचाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि बीते 8 साल की यह यात्रा वंशवाद से योग्यता सिद्धि, निर्णय लेने की जड़ता से साहसी निर्णय लेने और सरकार के परिवार के प्रति समर्पित होने से लेकर देश के प्रति समर्पित होने तक की यात्रा है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में यह यात्रा जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के दंश से ऊपर उठकर देश में सर्व स्पर्शी एवं सर्व समावेशी विकासवाद की अविरल यात्रा है, जहां गरीब, पिछड़ों, दलितों ,आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं समाज में हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति के सशक्तिकरण एवं उनके जीवन में उछाल आने की यात्रा रही है।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्वाला चंद्र चौधरी, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय महतो प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता, पूर्व डाक अधीक्षक उमेश प्रसाद, मंडल अध्यक्ष सीताराम मांझी, जिला परिषद् सदस्या सुलेखा देवी, सरपंच संघ बिरौल अध्यक्ष पप्पू राय, निर्मल राय, राजेश मिश्र, बमबम मिश्र, रामबालक साहु, पवन सिंह, बूचन मांझी, शम्भु मांझी, रामप्रसाद मांझी, शत्रुघ्न यादव, महेश सहनी, हीरा यादव, मदन मिश्र, शिवदयाल मांझी, चंद्रकांत सरदार, रामबालक साह, राजेश मांझी आदि मौजूद थे।