#MNN@24X7 जन सुराज पद यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से 2 अक्तूबर को हुई थी। इसके बाद पदयात्रा पूर्वी चंपारण और शिवहर जिले से होती हुई गोपालगंज में पहुंची, जहां लगभग 22 दिनों तक चली। इस दौरान अलग-अलग गांवों और प्रखंडों से गुजरते समय लाखों लोग यात्रा की अगुवाई कर रहे प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित हुए और पद यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। इसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल आरपी ग्रैंड में जन सुराज के बैनर तले मिलन समारोह-सह-पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में हथुआ नगर पंचायत से चैयरमैन पद की प्रत्याशी सुनीता साह और उनके पति पूर्व पत्रकार संजय स्वदेश ने जन सुराज जुड़ गए।

पत्रकार वार्ता में जन सुराज अभियान के मुख्य प्रवक्ता फैज अहमद ने कहा कि जन सुराज समर्थित प्रत्याशी श्रीमती साह बेहद शालीन, स्वावलंबी तथा सुशिक्षित हैं। वह जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आदर्शों में संपूर्ण निष्ठा रखती हैं तथा उनके उसूलों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को दृढ़ संकल्पित हैं।

कार्यक्रम का अध्यक्षता जन सुराज अभियान के सभापति शंकर महतो ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान, संगठन महासचिव जेपी निषाद, अभियान समिति के अध्यक्ष दुखी राम, कार्यालय प्रभारी मंटू कुमार सिंह, हथुआ अनुमंडल के अध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी, जिला पार्षद राजकुमार सिंह, अब्दुल कलाम, मनन मिश्रा, बलिराम सिंह, डॉ. एलोरा नंदी तथा अभियान की कार्यवाहक समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।