दरभंगा, 04 जुलाई 2022 :- जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि घनश्यामपुर एवं गौड़ाबौराम के वैसे क्षेत्र जो नदी की पेटी में बसे हुए हैं, वहां लोगों के आवागमन यानी यातायात की सुविधा के लिए सरकारी नाव चलवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घनश्यामपुर में 09 एवं गौड़ाबौराम में 05 नाव संचालित है,ये नाव सरकार की ओर से निःशुल्क संचालित है।
04 Jul 2022
