#MNN@24X7 दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में दरभंगा से स्थानांतरित चार वरीय उप समाहर्त्ता की विदाई समारोह आयोजित की गई।
   
जिलाधिकारी ने समारोह को संबोधित करते हुए चारों पदाधिकारीयों की कार्यशैली की प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में कार्य करने से लोगों की इच्छा,उनकी ज़रूरतें और जमीनी हकीकत जानने का अवसर पदाधिकारीयों को प्राप्त होता है। इससे उनकी कार्य क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जाती है।
  
उन्होंने चारों पदाधिकारीयों के भावी मंगलमय जीवन की कामना की तथा कहा कि वे जहाँ जा रहे हैं वहाँ भी इसी तरह से अपनी कार्य कुशलता का परिचय दें।
  
गौरतलब है की वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन को कटिहार,पुष्पिता झा को समस्तीपुर,कंचन झा को जहानाबाद एवं टोनी कुमारी को गया स्थानांतरित किया गया है।
   
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने चारों पदाधिकारीयों के कार्यशैली की तारीफ की।
    
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश कुमार रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
       
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर तथा महिला पदाधिकारी ने माला पहना कर वरीय उप समाहर्त्ता को भाव-भीनी विदाई दी गई।