#MNN@24X7 आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के सफलतापूर्वक एवं अनेक उपलब्धियों के साथ 2 वर्ष पूरा करने पर जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ, युवा जदयू ,छात्र जदयू एवं विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं के द्वारा भव्य एवं शानदार ढंग से पाग -चादर, माला, बुके, पुष्पगुच्छ ,मखाना- माला, मिथिला- पेंटिंग्स से अभिनंदन एवं स्वागत कुलपति आवास में किया गया।

कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने स्वागत से भाव विभोर होकर कहा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए बेहतर काम करने का मौका मिला, जिसमें छात्र हित सर्वोपरि रहा। कार्य- संस्कृति के बदलाव के कारण छात्र हित में बेहतर परिणाम मिला। उन्होंने कहा छात्र हित के बेहतर परिणाम से ही विश्वविद्यालय की पहचान बढ़ी है।

बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह , बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू के सचिव शंकर कुमार सिंह, प्रदेश सचिव माधव झा, प्रदेश सचिव राजेश्वर सिंह राणा, प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार मंडल, छात्र नेता सागर सिंह एवं विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कुलपति को शुभकामनाएं दी।

बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा छात्रों के हित में ऐतिहासिक कार्य करने के कारण विश्वविद्यालय के पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनी है। यही कारण है कि महामहीम कुलाधिपति के द्वारा कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह को सर्वश्रेष्ठ कुलपति की उपाधि मिली। यह मिथिला के लिए गौरव की बात है।

बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू के सचिव शंकर कुमार सिंह ने कहा सत्र नियमित होने के कारण दूसरे विश्वविद्यालयों के छात्रों का आना बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है। छात्र हित में कुलपति द्वारा किए गए कार्यों से छात्रों में काफी आत्मविश्वास बढ़ा है।

स्वागत एवं अभिनंदन के समय विद्यापति सेवा संस्थान के सचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू एवं सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार चौधरी की गरिमामय उपस्थिति छात्र- छात्राओं का आत्मविश्वास को और आगे बढ़ाया।