#MNN@24X7 दरभंगा, 06 नवम्बर, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्धारित 11 अवयवों पर किए जा रहे कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
प्रथम अवयव के अंतर्गत जल स्रोतों पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य संतोषजनक पाया गया।
द्वितीय अवयव जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य में प्रगति लाने की आवश्यकता बताई गई है, जिसमें तालाब,आहर,पईन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
तृतीय अवयव के अंतर्गत कुओं का जीर्णोद्धार की समीक्षा में पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 353 एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा 345 कुँआ का जीर्णोद्धार कराया गया है। उल्लेखनीय है कि गूगल मैप के अनुसार दरभंगा जिला में 1704 सार्वजनिक कुँआ दिखाया जा रहा है।
इस संबंध में कई प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारीयों ने बताया कि जिन स्थलों पर गूगल मैप कुँआ बता रहा है,वहाँ कुँआ नहीं मिल रहा है। यह संभावना जताई गयी कि स्थानीय लोगों द्वारा कुँआ को पूर्णत: भरकर बराबर कर दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि अंचलाधिकारी के माध्यम से सत्यापन करवाते हुए, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिवेदन किया जाए कि संबंधित स्थल पर कुँआ नहीं है।
अवयव चार के अंतर्गत जल स्रोतों के समीप सोख्ता के निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 152 कुँओं के समीप सोख्ता का निर्माण करवाया गया है, जबकि पीएचईडी ने 348 चापाकल के समीप सोख्ता का निर्माण करा लिया है।मनरेगा के द्वारा भी सोख्ता का निर्माण कराया जाता है, इस कार्य में पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारीयों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
अवयव पाँच के अंतर्गत चेक डैम का निर्माण लघु सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया जाना है। संबंधित विभागों के पदाधिकारीयों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
अवयव छ: के अंतर्गत नए जल स्रोत के सृजन हेतु खेत पोखर का निर्माण मनरेगा, मत्स्य, कृषि एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा किया जाना है, इसके कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
अवयव सात के अंतर्गत छत वर्षा जल संचयन के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभाग के भवनों को चिन्हित किया गया है। कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
अवयव आठ के अंतर्गत वृक्षारोपण, अवयव नौ के अंतर्गत जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई, अवयव दस के अंतर्गत सौर ऊर्जा के प्रोत्साहन एवं अवयव ग्यारह के अंतर्गत सरकारी भवनों का निरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारीयों को इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में संयुक्त निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।