#MNN@24X7 दरभंगा, 07 अगस्त, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार संजय कुमार झा द्वारा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज तारडीह प्रखण्ड के ग्राम – मछैता में आयोजित कार्यक्रम स्थल से जल संसाधन विभाग द्वारा दरभंगा जिले के 06 स्थलों पर यथा – तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – मछैता में नाला निर्माण कार्य, अलीनगर एवं तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – मिर्जापुर, गरौर एवं कटरा में जमीनदारी बाँध का गेप भराई, उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, घनश्यामपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – कोर्थू के निकट बनाये गये बाढ़ निरोधक स्लूईस गेट, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – कुंज भवन एवं बरही कोरिया एवं हिरणी वियासपुर के निकट कटाव निरोधक कार्य एवं मनीगाछी प्रखण्ड अन्तर्गत पोखड़वा महादेव मंदिर के निकट कराये गये कटाव निरोधक कार्य का उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।

इसके साथ ही मंत्री महोदय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा कमला नदी के दोनों तटबंध पर 80 किलोमीटर में तटबंध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण करते हुए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है तथा और 56 किलोमीटर रोड का निर्माण जून, 2024 माह तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब कमला नदी से बाढ़ या अन्य कोई भी समस्या स्थानीय लोगों को नहीं होगी। साथ ही सड़क बन जाने से आवागमन की सुविधा भी बहाल होगी। उन्होंने कहा कि कमला नदी से पइन निकाल कर सिंचाई की सुविधा में विस्तार किया जाएगा। साथ ही इसे पर्यटन का केन्द्र भी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

तत्पश्चात् मंत्री महोदय द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड के त्रिमुहानी में आयोजित समारोह से जल संसाधन विभाग द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए कराये गये कार्यों का लोकार्पण फीता काटकर शीलापट्ट का अनावरण कर किया गया।
    
इसके उपरांत उन्होंने किये गए कटाव निरोधक कार्य एवं सीढ़ी घाट निर्माण का निरीक्षण भी किया।

उक्त अवसर पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, कुशेश्वरस्थान के विधायक अम्न भूषण हजारी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
    
मंत्री महोदय द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड के लवानी में आयोजित समारोह से जल संसाधन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए कराये गये कार्यों का लोकार्पण फीता काटकर एवं शीलापट्ट का अनावरण कर किया गया।

उक्त अवसर पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।